खेल

चम्पावत पुलिस व चम्पावत, लोहाघाट के युवाओं के बीच हुआ मैत्री फुटबॉल मैच

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गोरलचौड़ मैदान में चम्पावत पुलिस (ANTF) व चम्पावत, लोहाघाट क्लब के मध्य नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने तथा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक फुटबॉल मैत्री मैच खेला गया। जिसमें 40 वर्ष से ऊपर की उम्र के खिलाड़ियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। मैच का मुख्य उद्देश्य चम्पावत पुलिस विभाग Anti Naraoctic Task Force द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान Say No To Drugs, Yes To Life के तहत युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावो से बचाये जाने का संदेश देना था। फुटबाल मैच के माध्यम से दोनों टीमों द्वारा सभी लोगों को नशे से दूर रहने व खेलों से जुड़कर शरीर को फिट रखने का सन्देश दिया गया। चम्पातव पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए स्पोर्ट्स क्लब चंपावत द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी इसी तरह से खेल प्रोतियोगिता के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाएगा तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।