चंपावतनवीनतमसामाजिक

हरेला पर्व पर पुलिस लाइन परिसर व समस्त थाना परिसरों में लगाए गए फलदार व औषधीय पौधेएसपी अजय गणपति ने लगाया क्रेप मर्टल का पौधा, चम्पावत पुलिस ने 250 से अधिक पौधे लगाए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बुधवार को हरेला पर्व पर पुलिस लाइन में एसपी अजय गणपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘एक पौधा मां के नाम’ को बढ़ावा देते हुए पुलिस लाइन परिसर मे क्रेप मर्टल का पौधा लगाया। हरेला पर्व को पुलिस परिवार के साथ धूमधाम से मनाया गया। समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को लगाए गए पौधों की रक्षा करने को लेकर प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि प्रकृति से सामंजस्य बैठाने को यह एक बेहतरीन त्यौहार है। उत्तराखंड वैसे भी प्राकृतिक रूप से वन संपदा का एक खजाना है, जिसको और बेहतर किए जाने के लिए सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर अपना योगदान देना चाहिए।

वहीं हरेला पर्व पर जनपद पुलिस की ओर से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा क्रेप मर्टल का पौधा, सीओ शिवराज सिंह राणा द्वारा देवदार का पौधा, पुलिस उपाधिक्षक टनकपुर वंदना वर्मा द्वारा अमरुद् का पौंधा लगाया गया। समस्त थाना / शाखा प्रभारियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत आम, अमरूद, जामुन, नीम, अमलतास, नींबू, आंवला, कनेर देवदार, माल्टा संतरे, तेजपत्ता आदि फलदार, छायादार एवम् औषधीय पौधे लगाए गए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने एवं “एक पौधा मां के नाम” लगाने को लेकर प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी जवानों को उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने को भी प्रोत्साहित किया गया।