जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

एसडीएम कफल्टिया के तबादले पर टनकपुर के लोगों में रोष, विभिन्न संगठनों ने सीएम को ज्ञापन भेजा, युवाओं ने रैली निकाल प्रदर्शन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम हिमांशु कफलटिया का तबादला किए जाने से क्षेत्र के लोगों में रोष है। टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर एसडीएम का तबादला रोके जाने की मांग की है। युवाओं ने तबादले के विरोध में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।

Ad


गोविंद बल्लभ पंत वैलफेयर सोसाइटी ने संरक्षक भुवन चंद्र पांडे के नेतृत्व तहसीलदार पिंकी आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उप जिलाधिकारी एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। उनके द्वारा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उनके द्वारा खनन माफियाओं में अंकुश लगाने का कार्य लगातार किया गया है। उन्होंने एसडीएम का तबादला रद्द किए जाने की मांग की है।


सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र छात्राओं ने उप जिलाधिकारी के तबादला रोके जाने की मांग को लेकर नगर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा है कि उप जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल की गई है। उनके द्वारा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र युवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालयों की स्थापना की गई है। जिनमें वर्तमान में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। आने वाले कुछ माह के भीतर मां पूर्णागिरि तहसील के अंतर्गत विभिन्न छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। यह सभी एसडीएम मार्गदर्शन के आकांक्षी हैं। वहीं सभी छात्र छात्राओं ने इस महत्वपूर्ण घड़ी में उप जिला अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण होना एक दुखद खबर है। अभी सभी छात्र छात्राओं को उनके सानिध्य की अति आवश्यकता है। अगर तबादला नहीं रोका गया तो वह सभी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं उनके सानिध्य से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आदेश को रोके की जाने की मांग की है।


क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी उप जिलाधिकारी के तबादले आदेश को रोके जाने मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के प्रसासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा है कि उप जिलाधिकारी का एकाएक जल्दीबाजी में स्थानांतरण करना क्षेत्र के लिए धोखा है। स्थानांतरण तत्काल रोका जाना चाहिए। कुछ पत्रकारों ने भी सीएम को ज्ञापन भेज कर एसडीएम का तबादला निरस्त किए जाने की मांग की है। कहा है कि लोकप्रिय ईमानदार और स्वच्छ छवि के अधिकारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का अचानक स्थानान्तरण किया जाना स्थानीय जनता के हित में नहीं है।
जुलूस निकालने वाले छात्र छात्राओं में नवीन चंद्र पंत, संजय गर्ग, सूरज प्रकाश भारद्वाज, कल्पना चंद, सिटीजन लाइब्रेरी छात्र छात्राएं सौरभ सिंह, राजा, दिनेश शौर्य, अंजलि, अमित, रोहित, पवन सिंह, अंकित, अंकिता, उमेश, नेहा सिंह आदि शामिल रहे।

Ad