टनकपुर : कमरे में कुंडे से लटका मिला जीआपी का होमगार्ड
मूल रूप से बाराकोट ब्लाक के सिमलटुकड़ा का रहने वाला था मृतक
टनकपुर/चम्पावत। जीआरपी में होमगार्ड के पद पर तैनात कर्मी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हुई है। वह जीआरपी की बैरक के कमरे में कुंडे से लटके मिला। मृतक बाराकोट क्षेत्र का रहने वाला था। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर रेलवे स्टेशन में तैनान जीआरपी होमगार्ड प्रकाश सिंह बोहरा (27) पुत्र नारायण सिंह पुरानी बैरक के एक कमरे में कुंडे से लटका मिला। प्रकाश सिंह बोहरा कल 8 जनवरी को दिन में ड्यूटी करने के बाद शाम को बैरक में गया था। रात में जीआरपी के एएसआई कैलाश नाथ जब बैरक में फ्रेश होने गए, तब प्रकाश सिंह बोहरा को पंखे के कुंडे में लटका देखा। आज 9 जनवरी को पोस्टर्माटम करने के बाद शव बाराकोट से पहुंचे परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रकाश सिंह बोहरा मूल रूप से सिमलटुकड़ा बाराकोट के रहने वाला था। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गया है। परिजन होमगार्ड जवान प्रकाश के शव को अपने घर बाराकोट ले गये। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया गया है कि मृतक होमगार्ड में 2019 में भर्ती हुआ था।

