टनकपुर

पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार से टनकपुर में लगे कूड़े के ढेर, दुर्गंध से जनता हो रही है परेशान

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन विभाग की कार्रवाई से गुस्साए पालिका के पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। दोपहर बाद तहसील में वन विभाग और पर्यावरण मित्रों की एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई लेकिन उसमें भी सार्थक हल नहीं निकल पाया। पर्यावरण मित्र ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने की मांग पर अड़े रहे। वहीं पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार से नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। जिनसे उठ रही दुर्गंध से लोग खासे परेशान हो रहे हैं।
वन आरक्षित क्षेत्र में कूड़ा फेंकने के दौरान वन कर्मियों ने पालिका की ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया था जिससे भड़के पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया है। मंगलवार को दोपहर बाद तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में पर्यावरण मित्रों और वन विभाग की बैठक हुई। जिसमें पर्यावरण मित्रों ने वन विभाग से ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने और उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं करने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने को लेकर उनकी उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। जल्द कोई समाधान निकलेगा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि का कहना है बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़े वह काम पर नहीं लौटेंगे। एसडीएम ने बताया कि पर्यावरण मित्रों ने उन्हें काम पर लौटने का भरोसा दिलाया है। बैठक में सीओ अविनाश वर्मा, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सभासद तुलसी कुंवर, योगेश पांडेय, पूजा टम्टा, हसीब अहमद आदि थे। उधर नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने से लोग परेशान हैं। लोगों ने कार्य बहिष्कार को जल्द समाप्त करने की मांग की है।

Ad
Ad