बाराकोट में बारिश से गौशाला हुई ध्वस्त, दो मवेशियों की मौत
चम्पावत। भारी बारिश के कारण जनपद में जनजीवन प्रभावित हुआ है। विकास खंड बाराकोट के डोबाभागू में एक गौशाला ध्वस्त हो गई। जिससे गौशाला में बंधी गाय और बछड़े की मौत हो गई। जबकि नेपाल सीमा से लगे मजपीपल में एक मकान आंशिक रूप से ध्वस्त हो गया है। शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से बाराकोट ब्लॉक के डोबाभागू में मलबा आने से उमेश चंद्र की गौशाला ध्वस्त हो गई। गौशाला में बंधे दो मवेशियों की मौत हो गई। तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में प्रशासन और राजस्व की टीम ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने उमेश के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर, नेपाल सीमा से लगे मजपीपल में हीरा देवी पत्नी पुष्कर सिंह का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके चलते हीरा देवी के परिवार ने दूसरे के मकान में शरण ली है। तहसीलदार गोस्वामी ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को मानकों के अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।