चंपावतटनकपुर

टनकपुर में 20 नाली जमीन पर 1.46 करोड़ रुपये से बनेगी गौशाला, सीएम ने की थी घोषणा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में 1.46 करोड़ रुपये से गौशाला का निर्माण किया जाएगा। नगरपालिका ने गौशाला की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है। 20 नाली जमीन में प्रस्तावित गौशाला के प्रथम चरण में 75 गोवंशीय पशुओं का रखा जाएगा। गौशाला बनने से लावारिस जानवरों की समस्या से निजात मिल सकेगी।

टनकपुर में शीघ्र गौशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पालिका ने प्रक्रिया शुरू की है। योजना के तहत पूर्णागिरि मार्ग से लगे एआरटीओ कार्यालय के पास 1.46 करोड़ रुपए गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है। पालिका ने गौशाला की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सीएम घोषणा में शामिल इस गौशाला का निर्माण करीब 20 नाली जमीन में निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में नगर में घूमने वाले 75 गोवंशीय पशुओं को रखा जाएगा। इन जानवरों के आहार की भी व्यवस्था की जाएगी। टनकपुर नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में गोवंशीय पशु घूमते रहते हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौशाला बनने से लावारिस घूम रहे गौवंशीय पशुओं की समस्या से निजात मिल सकेगी। वैसे नगर में पंचमुखी और कालाझाला में गौशाला का संचालन किया जा रहा है। दोनों गौशाला में दो सौ से अधिक गौवंशीय पशुओं की देख रेख की जा रही है।

पूर्णागिरि मार्ग में एआरटीओ कार्यालय के पास 1.46 करोड़ रुपये से गौशाला का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी है। गौशाला में 75 पशुओं को रखा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। भूपेंद्र प्रकाश जोशी, ईओ, पालिका, टनकपुर