चंपावतनवीनतम

चम्पावत में पीएम वाणी फ्री वाई-फाई जोन योजना का गीता धामी ने किया शुभारंभ, नगर में बने हैं 25 जोन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पीएम वाणी फ्री वाई-फाई जोन योजना का जिले में बुधवार को स्थानीय गौरल चौड़ स्थित वन पंचायत सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने शुभारंभ किया। योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय में फ्री वाई-फाई के कुल 25 जोन बनाए गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों को फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर श्रीमती धामी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। संचार के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश ने तरक्की की है। आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह फ्री वाई-फाई लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका लाभ सीधे जनता को मिलेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल मेहरा, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी प्रमुख सुमनलता, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, खंड विकास अधिकारी चम्पावत कविंद्र बिष्ट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनता व विद्यालय के बच्चे आदि उपस्थित रहे।