चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने जरूरतमंद बच्चों और श्रद्धालुओं संग मनाया ज्येष्ठ सुपुत्र दिवाकर धामी का जन्मदिन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर धामी के 14वें जन्मदिन को समाजसेवा के एक पावन अवसर में बदल दिया। इस खास दिन को अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाकर उन्होंने सेवा और स्नेह का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

गीता धामी ने सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस छात्रावास टनकपुर में जाकर वहां के बच्चों के साथ दिवाकर धामी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री की माताजी बिशना देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य और उत्साह से भरे प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिवाकर धामी को शुभकामनाएं दीं। इस भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में केक काटकर बच्चों के बीच उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।


इसके बाद गीता धामी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचीं। जहां लगभग 150 छात्राएं निवासरत हैं, जो चम्पावत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आती हैं। यहां छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत और कविताओं के माध्यम से अपने स्नेह और आशीर्वाद व्यक्त किए। श्रद्धालुओं के संग भंडारे में लोहिया हेड तिराहे में आयोजित भंडारे में प्रतिभाग किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन और प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर गीता धामी ने कहा कि मेरे लिए जन्मदिन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि यह समाज सेवा का एक पावन अवसर है। हर साल मैं अपने बेटे का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मनाती हूँ, जिससे मुझे आत्मिक संतोष और सच्ची खुशी प्राप्त होती है। इस पुनीत पहल की सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के वार्डन दिवाकर भट्ट जी और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने सराहना की।

मालूम हो कि गीता धामी केवल शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से भी समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार योगदान दे रही है। उन्होंने वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। गीता धामी ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस छात्रावास और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे इन संस्थानों में रहने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएँ प्राप्त हो सकें।

गीता धामी ने कहा कि वह समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और भविष्य में भी इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता और समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, नगर अध्यक्ष तुलसी कुंवर, रोहताश अग्रवाल, हेमा जोशी, उर्मिला चंद, सुनीता मुरारी, शिवराज सिंह कठायत, नारायण सिंह महर, सरोज चंद, अनीता यादव, शिक्षक हरीश पाठक, शिक्षक भुवन चंद्र जोशी, प्रकाश अधिकारी समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad