जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

गल्ला गांव पहुंचा गीतांजलि सेवा रथ, मेडिकल कैंप में 65 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। गीतांजलि सेवा संस्थान का गीतांजलि सेवा रथ आज सोमावर को डॉक्टर्स फॉर यू के चिकित्सकों की टीम के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र गल्ला गांव पहुंचा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाकोट में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही गीतांजलि सेवा संस्थान की ओर से प्रभावितों को राशन आदि का वितरण किया गया। गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश पांडे ने बताया कि मेडिकल कैंप में 65 लोगों ने आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाइयां प्राप्त कर मेडिकल कैंप का पूर्ण लाभ उठाया। गीतांजलि सेवा संस्थान की टीम ने स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन व स्कार्फ का भी वितरित किए। गल्ला गांव में 40 जरूरतमंद लोगों को गीतांजलि राशन किट का वितरण किया गया। किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक इत्यादि शामिल है। मेडिकल कैम्प में डॉ. बालकिशन, डॉ. यशिका, रंजीत, विनायक कुमार, सोनू आदि लोगों ने सहयोग किया। ग्रामवासियों ने गीतांजलि सेवा संस्थान की इस पहल का स्वागत किया।