उत्तराखण्डखेलनवीनतम

उत्तराखंड : खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, ऑनलाइन आवेदन फिर खुले, 31 मार्च थी लास्ट डेट

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सरकार मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से खोलने जा रही है। इन दोनों योजनाओं के लिए आवेदन की समय सीमा 31 मार्च को समाप्त हो गई थी, लेकिन अब खेल विभाग इन दोनों योजनाओं के लिए आवेदन खोलने जा रहा है।

Ad

खेल मंत्री रेखा आर्य ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बताया कि कई जिलों से इस तरह की जानकारी आ रही थी कि कुछ खिलाड़ी बच्चे किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इन दोनों योजनाओं में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए आवेदन फिर से खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्र खिलाड़ियों का सलेक्शन 30 अप्रैल तक हर सूरत में हो जाना चाहिए, ताकि 1 मई से उन्हें प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके।

रेखा आर्य का कहना है कि राज्य की पहली खेल यूनिवर्सिटी के लिए लैंड ट्रांसफर आदि के मामले में जो व्यवधान आ रहा था। उसे दूर कर लिया गया है और इससे संबंधित संशोधन केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को होने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी करके यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने का लक्ष्य संबंधित अधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों में जिन खिलाड़ियों ने राज्य को पदक दिलाया है, उनको प्रोत्साहन स्वरूप नकद इनामी राशि देने के लिए अधिकारिक विज्ञप्ति जारी हो सकती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इन खिलाड़ियों से जल्द आवेदन मंगवाकर धनराशि का वितरण किए जाने को भी कहा है।

Ad