चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के नए ADM होंगे गोस्वामी, ADM शर्मा बने लोक सेवा आयोग परीक्षा नियंत्रक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/देहरादून। उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 23 IAS, 18 PCS और 3 सचिवालयी सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल ने रविवार, 12 अक्टूबर को तबादला आदेश जारी किए। चम्पावत के ADM जयवर्धन शर्मा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। PCS अधिकारी शर्मा जनवरी 2025 में चम्पावत के ADM पद पर आए थे। नैनीताल के डिप्टी कलक्टर कृष्ण नाथ गोस्वामी को चम्पावत का नया ADM नियुक्त किया गया है। गोस्वामी इससे पहले 2021-22 में लगभग तीन महीने के लिए लोहाघाट में SDM रहे थे।