सरकारी अस्पताल के डाक्टर पर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजने का आरोप

एक महिला ने लोहाघाट सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर निजी अस्पताल में इलाज के लिए बुलाने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज मार्ग निवासी भावना चौबे ने चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि वह उपचार के लिए छह जुलाई को उप जिला अस्पताल लोहाघाट में गई थी। एक चिकित्सक ने अस्पताल में ऑपरेशन के लिए उपकरण नहीं होने की बात कहकर उसे नगर के एक निजी अस्पताल में जाने को कहा। महिला का कहना है कि सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करना गरीब जनता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने संबंधित डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है। मामले में चिकित्साधीक्षक डा.जुनैद कमर का कहना है कि संबंधित सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल का कहना है कि पूर्व में भी संबंधित डॉक्टर के खिलाफ शिकायत आई थी। सर्जन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।

