जनपद चम्पावत

मंडुवा 27 व झंगोरा 25 रुपये किलो खरीदेगी सरकार, चम्पावत जिले में 15 क्रय केंद्र स्थापित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गत वर्ष की भांति खरीफ सत्र 2022-23 में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लि0 देहरादून द्वारा जनपद चम्पावत में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाए जाने के लिए सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों में खोले गए जिले के 15 क्रय केन्द्रों के माध्यम से मंडुवा, झंगोरा, चौलाई व सोयाबीन निर्धारित मूल्यों पर बिक्रय कर किसान लाभ ले सकते हैं। यह कार्य सभी केन्द्रों में प्रारंभ हो गया है। इससे जनपद के दूरस्थ कृषकों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होगा। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां चम्पावत ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतु मिलेटस की खरीद मूल्य निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार मंडुवा 27 रू., झंगोरा 25, चौलाई 50 तथा सोयाबीन 40 रू. प्रति किग्रा निर्धारित है। वर्ष 2022-23 हेतु चयनित खरीद केन्द्र एमपैक्स चम्पावत, कोट अमोड़ी, चानमारी, खतेडा, डुमडई, दिगालीचौड़, बाराकोट, वलसो, बापरू, रौलमेल, देवीधूरा, चौडामेहता, दूबड़, बाजगाव तथा मंच बनाए गए है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वह इन क्रय केन्द्रों में जाकर अपने इन उत्पादों को बिक्रय करें।

Ad