जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में सीता स्वयंवर से राम विवाह तक की लीला का हुआ भव्य मंचन, रामलीला देखने उमड़ी भारी भीड़

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में रविवार की रात चतुर्थ दिवस सीता स्वयंवर से राम विवाह तक की लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व गंगा कफल्टिया रहीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन एवं नारी सेवा संस्था के पदाधिकारियों मौजूद रहे। सभी ने दीप प्रज्जवलित कर लीला का शुभारंभ किया। अयोध्या से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर से लेकर राम विवाह तक की संगीतमय लीला का मंचन किया। क्षेत्र के तमाम लोगों ने देर रात तक लीला का आनंद उठाया। राम विवाह का आयोजन आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए लिफ्ट में कराया गया। जिसे देख दर्शन मंत्रमुग्ध हो गए। एसडीएम ने रामलीला कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने लोगों से भगवान श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह, वरिष्ठ संरक्षक संजय अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अतुल शारदा, पुनीत शारदा, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।


उधर, उत्तरांचल रामलीला कमेटी ज्ञानखेड़ा के तत्वावधान में परंपरागत रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय कलाकार अपने अभिनय कौशल से शानदार लीला का मंचन कर रहे हैं। वहां पर सीता स्वयंवर से लेकर परशुराम लक्ष्मण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह सामंत रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे रामलीला देख कर उसके कुछ अंशों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। इस अवसर पर उत्तरांचल रामलीला कमेटी अध्यक्ष अंबा दत्त पंत, मुकेश जोशी, गोविंद नारियल आदि लोग मौजूद रहे।