चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : आरसी घाट में इस वर्ष भी होगा भव्य उत्तरायणी मेला

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के सीमांत में स्थित सीम चूका गांव के समीप काली व लधिया नदी के संगम पर स्थित आरसी यानी रामचंद्र घाट पर पिछले वर्षों की भांति इस बार भी व्यय उत्तरायणी मेले का आयोजन किया जाएगा। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह रैंसवाल ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर आगामी 2 दिसंबर को क्षेत्र के प्रसिद्ध मां रनकोची मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने तल्लादेश क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में आगमी 13/14 जनवरी को होने वाले उत्तरायणी मेले को भव्य रूप से मनाने की रणनीति तय की जाएगी। बताया कि बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तरायणी मेले का निमन्त्रण देने के लिए देहरादून जाएगा।