चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वन विभाग को बाराकोट क्षेत्र में सक्रिय एक और गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली है। बीते दिनों धरगड़ा क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद विभाग ने विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगाकर जाल बिछाया था। जिनमें से एक में शुक्रवार की रात एक गुलदार फंस गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

वन विभाग की ओर से गुलदार प्रभावित ओखलंज क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में शुक्रवार देर रात एक गुलदार फंसा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को कब्जे में लेकर छिड़ा लीसा डिपो पहुंचा दिया गया, जहां से उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पकड़ा गया गुलदार धरगड़ा का वही आदमखोर है या कोई और। रेंजर राजेश कुमार जोशी ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से गुलदार को शीघ्र ही रेस्क्यू सेंटर स्थानांतरित किया जा रहा है। वन विभाग की टीम में रेंजर राजेश कुमार जोशी, वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी, वन बीट अधिकारी राजेंद्र भट्ट, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह बोहरा ने कहा है कि क्षेत्र में अब भी कई गुलदारों की सक्रियता बनी हुई है। इसलिए पिंजरे को वहीं बनाए रखना जरूरी है। वहीं जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने कहा कि गुलदार के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। अभी भी क्षेत्र में कई गुलदार देखे जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में और पिंजरे लगाए जाने की मांग की है।

Ad