नवीनतम

हल्द्वानी : धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचे बैंक क्लर्क समेत तीन लोग

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार स्टेडियम के पास चलती कार में आग लग गई। हादसे में कार चला रहे क्लर्क समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। वाहन मालिक कार में आई खराबी को किच्छा से दुरुस्त करवाकर घर लौट रहे थे। हादसे के चलते बाईपास मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।

काठगोदाम निवासी त्रिभुवन पंत हल्द्वानी में सरकारी बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी वरना कार को मरम्मत के लिए किच्छा स्थित एजेंसी में भेजा था। वह बताते हैं कि कार के इंजन में आवाज थी। सोमवार को वह कार लेने अपने दो दोस्तों के साथ किच्छा गए। शाम को कार से लौटने के दौरान स्टेडियम के पास पहुंचते ही गाड़ी में कुछ फॉल्ट का अंदेशा हुआ। उन्होंने तुरंत कार रोकी और दोस्तों के साथ नीचे उतर गए। उतरते ही कार से आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा टीम के साथ पहुंचे और यातायात को रोक दिया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं है। एफएसओ मिंदर पाल सिंह ने बताया कि आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया।

Ad