क्राइमनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : पार्षद ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं की व्यापारिक मंडी हल्द्वानी शहर में एक बार फिर गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक पार्षद ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जज फार्म निवासी युवक नितिन लोहनी पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी की मौत हो गई। आरोपी निगम पार्षद भाजपा का पदाधिकारी बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी कब्जे में ले ली है। गोली किन कारणों से मारी इसके बारे में पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Ad

हल्द्वानी में एक निगम पार्षद ने जज फार्म निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।। दिनदहाड़े गोलीकांड से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी निगम पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं आरोपी पार्षद का नाम अमित बिष्ट बताया जा रहा है, जिस पर नितिन की हत्या का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह कुछ दिन पहले हुई आपसी लड़ाई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी पार्षद का विवादों से पुराना नाता रहा है और वह पहले भी कई बार मारपीट और झगड़ों में शामिल रहा है।

गौरतलब है कि आरोपी पार्षद से जुड़ी एक लड़ाई के मामले में कुछ समय पहले कोतवाली के बाहर विधायक बंशीधर भगत धरने पर बैठे थे, जिससे यह मामला पहले ही राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार कहां से आया। पूरे मामले में कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।