उत्तराखण्डनवीनतम

हल्द्वानी : ऑटो में भूल गए बेटी की शादी के जेवर और नकदी से भरा बैग, ऑटो चालक की ईमानदारी से लौटी मुस्कान

ख़बर शेयर करें -

c

हल्द्वानी। एक ऑटो चालक की ईमानदारी ने मायूस हो चुके दुल्हन के परिजनों व रिश्तेदारों के चेहरों पर खुशी लौटा दी। हुआ ये कि परिजन शादी की तैयारी के बीच दुल्हन के गहने व नकदी एक ऑटो में भूल गए। घर पहुंचने पर जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन ऑटो चालक की ईमानदारी ने सब ठीक कर दिया। मामला हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र का है। जहां एक टेम्पो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। जब दुल्हन के परिजन ऑटो में दुल्हन के जेवर भूल जाने को लेकर चिंतित थे और क्या करें क्या न करें की उधेड़बुन में थे और इन सब के बीच दो घंटों की उहापोह के बाद आचानक वही टेम्पो चालक मानो भगवान का रूप धर सामने आ खड़ा हुआ। कीर्ति बल्लभ जोशी ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए दुल्हन के जेवर वाला बैग लौटा दिया। यह देख मेहमान, रिश्तेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके मुरझाए हुए चेहरे खिल उठे। ईमानदार टेम्पो चालक जोशी ने कन्या का कन्यादान होने का हवाला देकर कोई भी इनाम लेने से इंकार कर दिया और दुल्हन और दूल्हे के परिजनों ने आज के दौर में ईमानदारी की मिशाल बने चालक जोशी का माला पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया।

Ad