उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : मृतक दीपांशु के पिता ने पुलिस को दी तहरीर, बोले हमें सुरक्षा दो वर्ना पूरे परिवार को खत्म करने की मिली है धमकी

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार की शाम को मंडी बाईपास के पास जंगल में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिला था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है। मृतक दीपांशु पांडे के पिता गोपाल दत्त पांडे ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की उनके पुत्र दीपांशु पांडे और उसके मित्र सुमित यादव के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। सुमित यादव लगातार दीपांशु को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और उसे परेशान करता था। कई बार उनके द्वारा समझाया भी गया परंतु फिर भी उक्त व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र को फोन कॉल कर मैसेज कर व व्यक्तिगत रूप में मिलकर परेशान करना जारी रखा।

Ad

मृतक दीपांशु के पिता ने पुलिस को बताया की बीते 7 दिसंबर 2024 को प्रातः 8:30 बजे उनका पुत्र अपने कॉलेज ग्राफ़िक एरा के लिए घर से निकला। दोपहर को दीपांशु का कॉल आया, जिसमें उसने घर के सदस्यों से बात करते हुए बताया कि वह कॉलेज से घर आ रहा है। इसके थोड़ी देर बाद ही सुमित यादव ने कॉल कर बताया कि दीपांशु मर गया है और धमकी दी कि यदि उसे इस मामले में फंसाया गया, तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा, परन्तु थोड़ी देर बाद, पुनः जब सुमित यादव को जब घर वालों ने वीडियो कॉल किया तो वीडियो कॉल पर भी उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है और अगर मैं फंसा तो बाहर आकर तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। परिजनों ने कहा सुमित यादव के साथ इस घटना में अन्य तीन-चार लोग भी शामिल हो सकते हैं। परिवार ने पुलिस से अपील की है की मामले में हत्या, मानसिक शोषण और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल जांच की जाए। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उनके परिवार की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं, चूँकि सुमित यादव द्वारा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहनी ने कहा है कि मामले में मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी आगे की जांच शुरू करेगी। फिलहाल, परिवार को भी पुलिस की ओर से की जाने वाली सारी कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है।

Ad