हल्द्वानी : शादी के महज 15 दिन बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से गई जिंदगी
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से एक ऐसी दुखद एवं हृदयविदारक खबर सामने आ रही है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बताया गया है कि हल्द्वानी में शादी के मात्र पंद्रह दिन बाद एक युवा मशरूम व्यापारी की अचानक मौत हो गई। जो घर अभी तक खुशियों से भरा था, वहां अब गहरा सन्नाटा पसरा है। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हृदय गति रुकना बताई है।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के गोजाजाली, गणपति बिहार निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद इमरान उर्फ बबलू को विवाह 5 नवंबर को इंदिरा नगर, छोटी रोड निवासी रफीक की बेटी से हुआ था। इसके तीन दिन बाद, 8 नवंबर को परिवार ने एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन आयोजित किया था। बताया गया है कि बीते गुरुवार तड़के करीब तीन बजे इमरान के सीने में अचानक तेज सीने में दर्द महसूस हुआ। दर्द बढ़ता देख परिवार और मोहल्ले के लोग तुरंत उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरान को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, यह मामला प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक का प्रतीत होता है। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।
सब्जी मंडी में पिता के साथ मशरूम का कारोबार संभाल रहा था इमरान
स्थानीय लोगों के मुताबिक इमरान अपने पिता खुर्शीद अहमद के साथ मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में मशरूम का व्यापार करते थे। परिवार में माता-पिता के अलावा चार बहनें हैं। तीन बहनों की शादी हो चुकी है और सबसे छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। इकलौते बेटे के यूं अचानक चले जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
परिजनों के मुताबिक घर में अभी भी रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ था। मेहमानों की मौजूदगी के बीच अचानक हुई इस मौत ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और रिश्तेदार लगातार उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। गुरुवार शाम इमरान को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। घटना से स्थानीय व्यापारी समुदाय और शहरवासी भी शोक में डूबे हैं। हर कोई इस युवा की असमय मृत्यु पर दुख व्यक्त कर रहा है।

