उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी: खराब हालात से निबटने के लिए प्रशासन ने बनभूलपूरा क्षेत्र को सात सेक्टरों में किया तब्दील, इन मजिस्ट्रेटो को किया गया तैनात

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कल आठ फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र में कारित हिंसा की घटना के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु निम्नानुसार मजिस्ट्रेट/आधिकारियों की अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से तैनाती की जाती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देर शाम जानकारी मिली है कि बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल और आसपास के इलाके से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। एक व्यक्ति की मौत बरेली ले जाते समय हो गई। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल और भारी संख्या में वाहनों के साथ फोर्स ने बनभूलपुरा इलाके में फ्लैग मार्च किया।