क्राइमनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी: योगा टीचर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, ऐसे दिया गया हत्या को अंजाम

ख़बर शेयर करें -

योगा टीचर की मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद लोग आरोपियों पर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र स्थित जेकेपुरम कॉलोनी में किराये पर रहने वाली महिला योग प्रशिक्षक की हत्या के मामले में लोगों में खासा आक्रोश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्याकांड के बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और सिर पर चोट लगना मौत का कारण बताया गया है। यह नहीं ज्योति के सीने पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने गला घोंटकर ज्योति की हत्या की होगी। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

महिला योग प्रशिक्षक की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और सिर पर चोट लगना मौत का कारण बताया गया है। घर के पास लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध भी ज्योति के कमरे से मास्क लगाकर जाते दिखाई दिया है। पुलिस और एसओजी की दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी दोनों भाई फरार चल रहे हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है।

गौर हो कि मुखानी थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को महिला योगा टीचर ज्योति मेर की हुई, हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। महिला टीचर के हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग संगठन प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बीते दिन महिला संगठनों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर एसडीएम कोर्ट पहुंचे और योगा टीचर हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की। साथ ही महिलाओं ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।

गौलापार में 10 वर्षीय बच्चे की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। कहा कि बच्चे के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन जब तक आरोपी को सख्त सजा नहीं मिलती है, मृतक के आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। ऐसे में पुलिस को ठोस पैरवी करनी चाहिए। महिला संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि ज्योति की हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तार नहीं हुई तो महिला संगठन और बड़ा आंदोलन करेगा।

मृतक योगा टीचर ज्योति मेर की मां ने आरोप लगाया कि 30 जुलाई को उसके घर में उसके बेटी की हत्या कर दी गई। इसके बाद से आरोपी योगा सेंटर के मालिक (दो भाई) को पुलिस अभी तक उनको ढूंढ नहीं पाई है। मृतक ज्योति के मां ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं घटना के बाद लोगों में खासा गुस्सा है, लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।