नवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : युवक ने बाथरूम में गला रेतकर आत्महत्या की, आरएसएस से जुड़े हैं मृतक के पिता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरानगर में सोमवार देर शाम दर्दनाक घटना घटित हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नैनीताल के जिला कार्यवाह राहुल जोशी के छोटे बेटे सजल (पायलट प्रशिक्षु) ने संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेतकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले सजल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर अपने कदम की वजह बताई और माता-पिता से माफी भी मांगी।


जानकारी के मुताबिक, सजल अमेरिका में पायलट बनने की ट्रेनिंग कर रहा था। पिछले लंबे समय से वह स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहा था और असहनीय दर्द के कारण अवसाद में चला गया था। सोमवार की शाम वह अपने कमरे में गया और वीडियो अपलोड करने के बाद चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो सजल खून से लथपथ पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।