टनकपुर में हरेला क्लब व लायंस क्लब ने मनाया हरेला पर्व, पौधारोपण किया
टनकपुर। हरेला पर्व क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरेला क्लब ने स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय में 50 से अधिक प्रजातियों के पौधे रोपित किए।
वृक्षारोपण के बाद क्लब की ओर से महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. एसके कटियार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। प्रो. सुल्तान सिंह यादव विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट एवं महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा ने की। क्लब के वरिष्ठ संरक्षक संरक्षक धर्मेंद्र चंद ने क्लब द्वारा वर्षभर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लब कैरियर काउंसलिंग, नेत्र चिकित्सा शिविर, रक्तदान दान, मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समेत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम चलाता है। महिला विंग की वरिष्ठ संरक्षिका विद्या जुकरिया ने सभी को हरेला पर्व व क्लब के स्थापना दिवस की बधाई दी।
मुख्य अतिथि डॉ.कटियार ने पर्यावरण एवं पौधों के सदुपयोग एवं उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। अन्य वक्ताओं ने पर्वतीय रीतियों और पर्यावरण के संबंध में अपनी बातें रखीं। गोष्ठी के बाद महिला विंग की कार्यकारिणी को डॉ.कटियार ने शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता गहतोड़ी, सचिव पुष्पा मुरारी, उपसचिव हेमा जोशी, कोषाध्यक्ष गीता तिवारी, उप कोषाध्यक्ष पार्वती खर्कवाल, प्रचार प्रसार मंत्री मंजू भट्ट, सह प्रचार प्रसार मंत्री शांति कापड़ी, मीडिया प्रभारी रिचा सूतेड़ी, सह मीडिया प्रभारी अनीता नैथानी शामिल हैं। संचालन धर्मेंद्र चंद और एसएन जोशी ने किया। कार्यक्रम में हरेला क्लब अध्यक्ष डीडी भट्ट, डॉ. जेबी चंद, अजय गुर्रानी, धीरेंद्र खर्कवाल, गीता नरियाल, रेखा पांडे, विद्या जुकरिया व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लायन्स क्लब टनकपुर ने हरेला पर्व पर सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव रचित मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष दीपक छतवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, क्रांति मोहन सक्सेना, विनय अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, दीपक जैन, राजीव आर्य, विजय वर्मा (रीडर), भरत सिंह बोहरा, जोगिन्दर कुमार, विनोद, राधिका सजवान, बबीता कश्यप आदि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही क्लब की ओर से टनकपुर में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। जिसमें राममूर्ति स्मारक अस्पताल भोजीपुरा बरेली के चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे। मेडिकल कैंप प्रत्येक माह लगाया जाएगा।