टनकपुर

हरेला क्लब ने किया भजन संध्या का आयोजन, सेवानिवृत्त शिक्षिका कल्पना धामी को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। हरेला क्लब महिला विंग की ओर से शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब की सदस्याओं व स्थानीय महिलाओं द्वारा देवी मां और भगवान राम के भजन कीर्तन किए गए। क्लब की अध्यक्ष सुमन वर्मा व संरक्षक जानकी खर्कवाल ने क्लब की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षिका कल्पना धामी को सम्मानित किया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या गीता चंद ने उन्हें कुमाऊनी परिधान रंगिली पिछड़ा पहनाकर सम्मानित किया। कल्पना धामी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में सुनीता गहतोड़ी, विद्या बिष्ट, रेनू चंद, चंदा तड़ागी, गीता तिवारी, पार्वती खर्कवाल, रिचा सुतेडी, विद्या जुकरिया, हेमा जोशी, विद्या खर्कवाल, शांति कापड़ी, हेमा वर्मा, मीनाक्षी गड़कोटी, प्रेमा ठाकुर, कुसुम जोशी, बिंदु चंद, रंजना चंद, पुष्पा गड़कोटी, कल्पना जोशी आदि मौजूद रहीं।

Ad

हरेला क्लब की महिला विंग करेंगी प्रतियोगिताएं
टनकपुर। हरेला क्लब की महिला विंग क्षेत्र की बेटियों के लिए ज्ञानवर्धन प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। जिसमें बेटियों के लिए ऐपण व ओपन महिलाओं के लिए मंगल गीत प्रतियोगिता होगी। क्लब अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि 9 अक्तूबर को प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में 11 से 18 आयुवर्ग की बेटियां प्रतिभाग करेंगी। महिला ओपन वर्ग की मंगल गीत प्रतियोगिता के लिए शगुन आखर, बटुक गीत, वैवाहिक गीत एवं हल्दी गीत और आशीष गीत में से कोई गीत चुना जा सकेगा। पंजीकरण के लिए पार्वती खर्कवाल के 7456829700, हेमा जोशी के 9720180162, हेमा वर्मा के 7351933753, प्रेमा ठाकुर के 9410375808, ज्योत्सना खर्कवाल के 9760769985 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता के पहले तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता नंदा कान्वेंट स्कूल में होगी।

Ad