टनकपुर

उत्तरायणी पर्व को लेकर टनकपुर में आयोजित हुई हरेला महिला विंग की बैठक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर टनकपुर में हरेला क्लब महिला विंग की बैठक आयोजित हुई। क्लब की अध्यक्ष सुमन वर्मा की अध्यक्षता में मेले को लेकर कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन रिचा सुतेडी मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से हेमा जोशी को सचिव तथा पुष्पा मुरारी को उपसचिव बनाया गया है ।
महिला विंग की क्लब अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को आगामी 15 जनवरी को प्रात 9:00 बजे पारंपरिक वेशभूषा में शारदा घाट पर उपस्थित होने के लिए कहा है। कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदा घाट से कलश यात्रा प्रारंभ की जाएगी । इस दौरान महिला विंग की सदस्यों द्वारा पारंपरिक झोड़ा नृत्य भी किया जाएगा। मेले के दौरान स्टाल भी लगाए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक सामग्री देखने को मिलेगी इसके पश्चात दिनांक 16 जनवरी को प्रातः 11:00 से 3बजे तक महिला विंग द्वारा पूर्व में प्रस्तावित समस्त प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान नगरपालिका हॉल टनकपुर किया जाएगा। बैठक में डॉ. प्रभा जोशी, सुनीता गहतोड़ी, हेमा जोशी, पुष्पा मुरारी, गीता तिवारी, पार्वती खर्कवाल, रेखा पांडे, शांति कापडी, अनीता नैथानी, सहित हरेला महिला क्लब विंग के पदाधिकारी मौजूद रहीं।

Ad