लोहाघाट के हरीश ने उत्तीर्ण की यूके पीएससी परीक्षा

लोहाघाट। नगर के ठाड़ाढुंगा वार्ड निवासी हरीश मेहता का चयन संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2018 के माध्यम से सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के पद पर हुआ है। मूलरूप से चाक रेगड़ू निवासी हरीश के पिता आनन्द सिंह मेहता सेवानिवृत्त हवलदार व माता कलावती देवी गृहणी हैं। हरीश ने हाईंस्कूल ऑकलैंड स्कूल लोहाघाट, इंटरमीडिएट बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ तथा बीएससी दिल्ली विश्वविद्यालय से की। हरीश ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ-साथ सेवानिवृत्त शिक्षक दादाजी मोती सिंह मेहता, शिक्षक चाचा लक्ष्मण सिंह मेहता व शिक्षिका चाची मीना मेहता को दिया है। हरीश की सफलता पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, ऑकलैंड स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडेय, चेयरमैन गोविन्द वर्मा सभासद मीना ढेक आदि ने प्रशन्नता व्यक्त की है।
