मुस्लिम तुष्टिकरण वाले AI वीडियो पर हरीश रावत की नई धमकी, बोले- भाजपा को स्थाई बेरोजगार बनाएंगे
देहरादून। भाजपा की ओर से बनाए गए व एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एआई वीडियो पर हरीश रावत आग बबूला हैं। उनका कहना है कि वो बीजेपी को स्थाई रूप से बेरोजगार बना देंगे।
उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव 2027 में होने हैं। जिसके लिए राजनीतिक संग्राम अभी से शुरू हो गया है। बयानों के तीर चल रहे हैं तो अब अत्याधुनिक इंटरनेट तकनीक AI का भी इस्तेमाल शुरू हो गया है। अभी तक केंद्रीय स्तर पर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे के शीर्ष नेताओं के AI वीडियो बनाकर चुहलबाजी कर रहे थे। अब AI वीडियो उत्तराखंड में भी बनने लगे हैं।
उत्तराखंड बीजेपी ने जन सरोकार के मुद्दों पर कांग्रेस को तेजी से आगे बढ़ते देख पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए एक AI वीडियो जारी कर दिया। इस वीडियो से कांग्रेस में खलबली मच गई। खासकर पूर्व सीएम हरीश रावत इस वीडियो से बहुत डिस्टर्ब हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी से तत्काल इस वीडियो को डिलीट करने की मांग कर डाली। ऐसा नहीं करने पर आपराधिक एफआईआर दर्ज कराने और बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 7 दिन तक धरना देना की धमकी भी दे डाली।
हालांकि इस बीच बीजेपी पर हरीश रावत की मुकदमा दर्ज कराने और उनके दफ्तर पर धरना देने की धमकी का कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया से हरीश रावत का AI वीडियो डिलीट नहीं किया है। जो बीजेपी चाहती थी, वो लक्ष्य भी फिलहाल उन्होंने हासिल कर लिया। तेजी से आगे बढ़ रही कांग्रेस को ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर डैमेज कंट्रोल पर उतरना पड़ा। हरीश रावत अपने राजनीतिक करियर से सबसे आक्रामक अंदाज में हैं। उन्होंने बीजेपी पर बहुत कड़े शब्दों में प्रहार किया है। यहां तक कि उन्हें रावण के वंशज तक कह दिया है।
मैंने तय किया है कि तीन-चार दिन का समय हम इनको दे रहे हैं और यदि उसके बाद भी उनके पेज से पोस्ट डिलीट नहीं होती है, तो हम पहले पुलिस के पास जाएंगे, फिर चुनाव आयोग के पास जाएंगे तथा उसके बाद उनके कार्यालय पर भी जाएंगे। और उसके बाद भी यदि भाजपा के लोग माफी नहीं मांगते हैं और अपने फेसबुक पेज से पोस्ट डिलीट नहीं करते हैं, तो फिर मैं माननीय कोर्ट भी जाऊंगा और राज्य भर में न्याय यात्रा भी निकालूंगा। -हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

