जनपद चम्पावतनवीनतम

भाजयुमो की ओर से आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में हर्षित ने पाया प्रथम स्थान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के अटल डिबेटिंग क्लब के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हर्षित राय ने प्रथम, अंजलि पांडेय ने द्वितीय और विनीता गोस्वामी व करन सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला संयोजक व भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बोहरा की अध्यक्षता में हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय नरेन्द्र मोदी का डिजीटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है, भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है, समय की मांगः मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण, नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है रहे। जिसमें बीएड कॉलेज, विवेकानन्द विद्या मंदिर, पीजी कॉलेज व कोचिंग संस्थान के लगभग 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं की प्रतिभा निखरती है और ऐसे मंच मिलने से वह आगे बढ़ते हैं। निर्णायक मोहन जोशी, श्याम नारायण पांडेय, राजेन्द्र गहतोड़ी रहे। संचालन मंडल अध्यक्ष गौरव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता गोविंद सामंत, प्रकाश तिवारी, कैलाश अधिकारी, सभासद नंदन तड़ागी, मोहन भट्ट, सूरज प्रहरी, गंगा पाटनी, प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश चौड़ाकोटी, सूरज बोहरा आदि मौजूद रहे। प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को 1000, द्वितीय को 700 व तृतीय को 500 रुपये की धनराशि, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

Ad
Ad