नैनीताल में वीरभट्टी पुल के पास आया भारी मलबा, देखें केमू बस में बैठे सवारियों ने कैसी बचाई जान
उत्तराखंड के नैनीताल के वीर भट्टी पुल के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से एक बस बाल-बाल बच गई। यात्रियों ने बस से उतर कर भाग कर जान बचाई और ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बची। फिलहाल वीर भट्टी मार्ग अस्थाई रूप से बंद हो गया है। नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से ज्योलीकोट-भवाली मार्ग भारी मलबा आने से बंद हो गया। वीर भट्टी पुल के पास भारी मात्रा में चट्टान खिसकने से मलबा आ गया। मलवा इतनी तेजी से गिर रहा था केएमओयू की एक बस मलबे में दबने से बाल-बाल बच गयी। बस में सवार यात्री उतरकर भागे और जान बचाई। बड़ा हादसा होने से टल गया। मलबा आने के बाद यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है, लेकिन भीमताल पुल की खराब हालत के चलते भारी वहां से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। बताया जा रहा है कि वीर भट्टी के पास नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए पहाड़ का कटान किया जा रहा है और ये मलबा वहीं से आया है।