जनपद चम्पावतनवीनतम

तेजी से चल रहा हेलीपोर्ट निर्माण का कार्य, एबटमाउंट में जनवरी व कुलेठी डड़ा बिष्ट में अप्रैल तक पूर्ण होगा कार्य

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आदर्श जनपद चम्पावत को हवाई सेवा से जोड़े जाने हेतु जिले के एबटमाउंट और कुलेठी डड़ा बिष्ट में हेलीपोर्ट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जनपद में इन हेलीपोर्ट के निर्माण से पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस के निकट स्थित हेलीपैड के सुरक्षात्मक दीवार निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सभी कार्यों के संबंध में शुक्रवार को अपर सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सी. रविशंकर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपोर्ट के कार्यों को यथा समय पूर्ण कर लिया जाए।

Ad

अपर सचिव ने कहा कि दोनों हैलीपोर्ट में अगर कुछ अतिरिक्त अवस्थापना सुविधाओं की आवश्यकता है तो उसकी भी डीपीआर बनाकर भेज दी जाय।सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड की सुरक्षात्मक दीवार आदि निर्माण एवं रिट्रेनिंग वॉल, ड्रेनेज व्यवस्था हेतु कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम (सीएनडीएस) द्वारा आंगणनों के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अवगत कराया कि वर्तमान में 1 करोड़ 31 लाख रुपए शासन से प्राप्त हुए थे, जिसमें से 52 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा चुकी है। 30 गुणा 30 मीटर हेलीपोर्ट निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा शेष कार्य जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दूसरा हेलीपोर्ट डंडाबिष्ट ग्राम के कुलेठी में बनाया जा रहा है। इसमें 20 गुणा 30 मीटर हेलीपोर्ट के साथ ही ग्रीन रूम, सेफ हाउस आदि का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण हेतु 5 करोड़ 57 लख रुपए की धनराशि शासन द्वारा प्राप्त हुई है। इसका कार्य अप्रैल 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के निकट पूर्व में निर्मित हेलीपैड जिसकी सुरक्षा दीवार आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसके निर्माण एवं ड्रेनेज व्यवस्था हेतु आईटी रुड़की के माध्यम से 2 करोड़ 50 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया की धनराशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के उच्चीकरण का 9 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही डीपीआर शासन को प्रेषित की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पेयजल निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जुड़े रहे।

Ad