महाकुंभ की घटना को देखते हुए उत्तराखंडवासियों केे लिए हैल्प नंबर जारी
देहरादून। महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्डवासियों की सहायता के लिए निम्नवत हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। उत्तराखण्ड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुंभ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों, किसी भी प्रकार की मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रयागराज में उत्तराखंड का भी बनाया गया है पवेलियन
महाकुंभ में उत्तराखंड का एक पवेलियन भी बनाया गया है। जहां उत्तराखंड से जाने वाले लोगों को जानकारी के साथ-साथ अन्य सुविधा भी मिल रही हैं। देर रात भगदड़ के बाद कई राज्यों के लोगों को वहां पर दिक्कत हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रयागराज में तैनात अधिकारियों को हर संभव मदद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। ताकि भीड़ भाड़ में गुमशुदा, घायल या मृत हुए लोग उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर सकें।
बता दें पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है उन्होंने X हैंडल के जरिए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है।