नवीनतमनैनीताल

इनोवा कार से शराब का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने इनोवा कार से शराब का जखीरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से 35 पेटियों से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की।

Ad

काठगोदाम पुलिस टीम गौला पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इस दौरान एक ईनोवा कार UK06P/6600 बनभूलपुरा की तरफ से गौलापार की तरफ आती दिखी। कार पुलिस के हाथ देने पर नहीं रुकी। ईनोवा कार के शीशे काले होने व हाथ देकर न रोकने पर शक होने पर पुलिस कर्मियों ने अपने निजी वाहन से कार का पीछा किया। जिसे कुंवरपुर तिराहे पर ब्रेकर पर गाड़ी के धीरे होने पर घेरकर रोका तो कार का चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा। जिसे कुंवरपुर तिराहे से लगभग 50 मीटर गौला पुल की तरफ मंदिर के पास पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि. आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 50 वर्ष बताया तथा कहा कि पुलिस के रोकने पर डर गया था।

चालक हामिद हुसैन को उसके वाहन के पास ले जाकर काले शीशों के बारे में पूछते हुए वाहन के दरवाजे खोले तो वाहन के बीच वाली सीट व पायदान पर कुल 15 गत्ते की पेटियां व पिछली सीट को फोल्ड कर पायदान पर कुल 20 गत्ते की पेटियां रखी थीं। वाहन में कुल 35 गत्तों की पेटियां बरामद हुई सभी पेटियों को बाहर निकालकर देखा तो 15 पेटियां जिनमें Bee Young बियर की 180 बोतलें, 10 पेटियां जिनमें Caslsaberg Elephant बीयर की 120 बोतलें , 05 पेटी जिनमें Budweiser बियर की 60 बोतलें तथा 05 पेटी जिनमें Tens berg बियर की 100 बोतलें कुल 35 पेटियों में 4 अलग- 2 ब्रांड की 460 बोतलें बरामद की गई। अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में धारा 60/72 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खेड़ा गौलापार, एसआई फिरोज आलम प्रभारी चौकी प्रभारी चौकी मल्ला थाना काठगोदाम, कानि. चन्दर सामंत, कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. महेश बृजवाल शामिल रहे।

Ad Ad Ad