खटीमा में कार की चपेट में आकर होमगार्ड की मौत, कार व चालक की तलाश में जुटी पुलिस

खटीमा। सड़क हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तेज तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया। हादसा मंडी समिति गेट के सामने एक रोडवेज बस को कार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। इसी बीच कार ने सामने
से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। 17 मील पुलिस चौकी से खटीमा कोतवाली जा रहे होमगार्ड की मोटर साइकिल को कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मृतक होमगार्ड का नाम कुलवंत बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि 17 मील पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड कुलवंत राणा सरकारी डाक लेकर मोटर साइकिल से खटीमा कोतवाली आ रहा था। मंडी समिति गेट के सामने रोडवेज बस को तेज गति से ओवरटेक कर रही कार ने मोटरसाइकिल सवार कुलवंत राणा को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस कार व उसके चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

