टनकपुर

पूर्णागिरि में रोप-वे निर्माण की उम्मीद जगी, पहले चरण में तैयार किया जा रहा सामग्री रोप-वे

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम में रोप-वे निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है। पहले चरण में रोप-वे के निर्माण के लिए निर्माण सामग्री को ऊपर पहुंचाने के लिए अस्थायी तौर पर सामग्री रोप-वे तैयार किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि अगले आठ सप्ताह में सामग्री रोप-वे तैयार कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया से रोप-वे निर्माण में आसानी होगी।

पूणागिरि में करीब 10 साल बाद रोप-वे निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। हनुमान चट्टी से काली मंदिर के बीच रोप-वे बनना है। रोप-वे बनने के बाद श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी होगी। दिल्ली की पूर्णागिरि रोप-वे प्रोजेक्ट लिमिटेड ने हनुमान चट्टी से लेकर काली मंदिर तक करीब 903 मीटर में झाड़ी कटान का काम पूरा कर लिया है। अब पूर्णागिरि में रोप-वे से प्रथम चरण में सामग्री रोप-वे तैयार करने का काम किया जा रहा है। इससे पूर्व दिल्ली की रोप-वे कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके बाद आईआईटी रुड़की से पहाड़ी का आंकलन कराया गया था। तीन बार रोप-वे की प्रस्तावित अपरटर्मिनल पार्ट में मिट्टी की जांच की गई है। मिट्टी की जांच और एलाइनमेंट के सर्वे का कार्य पूरा किया गया है। अब जाकर निर्माण कार्य की कार्रवाई शुरू हुई है। हनुमान चट्टी से काली मंदिर तक 3 किलोमीटर की दूरी है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अगस्त तक सामग्री रोप-वे पूरा कर लेगी।

Ad