चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हॉट मिक्स और सीसी रोड निर्माण शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत नगर क्षेत्र के लगभग 08 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण कार्य का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इन कार्यों की लागत 5 करोड़ 99 लाख है। नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने भूमि पूजन कर सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया।

Ad Ad

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि टनकपुर के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के लिए हॉट मिक्स डामर रोड और सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत नगर की प्रमुख आंतरिक सड़कों को पुनर्निर्मित और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और यातायात को लाभ मिलेगा। अत्याधुनिक तकनीक से बनाई जा रही इन सड़कों को अधिक टिकाऊ और गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा और बाजार, आवासीय इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर मजबूत सीसी रोड बनाए जाएंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष‌ विपिन वर्मा ने कहा टनकपुर के नागरिकों को अब उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें मिलेंगी, जिससे यातायात सुविधाएँ बेहतर होंगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेशभर में सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है और टनकपुर में भी आधुनिक तकनीकों से सड़क सुधार कार्य किया जा रहा है।

सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का उद्देश्य उत्तराखंड को सुगम सड़क नेटवर्क से जोड़ना है। आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण से नागरिकों को आवागमन में सहूलियत और विकास को बढ़ावा देना है। टनकपुर के इस विकास कार्य से नगर के नागरिकों को आधुनिक और मजबूत सड़क संरचना का लाभ मिलेगा, जिससे यातायात में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, मंडल अध्यक्ष भाजपा टनकपुर तुलसी कुंवर, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, हरीश भट्ट, सभासद दिलदार अली, ऋषि उपाध्याय, फखरुद्दीन, सफरुद्दीन, समीर मलिक, रिजवान आदि मौजूद रहे।

Ad