फर्जी रायल्टी की जांच में राजस्व चोरी मिली तो ठेकेदार से होगी वसूली
टनकपुर। फर्जी वाहनों के नंबर से रायल्टी काटकर राजस्व का चूना लगाने के मामले की जांच छह दिन बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। निगम ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर इसमें लिप्त कर्मचारी को कांटे से हटा दिया है। विभाग का कहना है कि जांच में राजस्व की चोरी मिली तो ठेकेदार से वसूली की जाएगी।
कालाझाला निकासी गेट के कांटे पर तैनात ठेकेदार के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा करीब तीन दर्जन ऐसे नंबर के वाहनों की रायल्टी काटने का मामला पकड़ में आया है जो खनन में पंजीकृत ही नहीं है। इन वाहनों में कुछ ई-रिक्शा और कुछ बाइकों के भी नंबर शामिल होने की आशंका जताई गई थी। विभाग कमेटी गठित कर मामले की जांच कर रहा है।प्रभारी खनन प्रबंधन डीएसएम राकेश कुमार का कहना है कि रायल्टी से जुड़ी पत्रावलियों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में यदि राजस्व की चोरी का मामला सामने आया तो संबंधित ठेकेदार से वसूली की जाएगी।