आईजी कुमाऊं ने अब नैनीताल जिले के इन पुलिस कर्मियों को पहाड़ की ओर किया रवाना
आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने दरोगाओं के बाद अब सिपाहियों को भी पहाड़ भेजने के लिए उन्हें रवाना करने के निर्देश दिए हैं। आईजी भरणे की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण वर्ष 2021-22 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र में विचारों प्रांत 6 महीने के लिए इन सिपाहियों को रोका गया था, लेकिन अब उन्हें उनके जिलों में भेजना सुनिश्चित किया जाए।




