क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

मिष्ठान भंडार की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दुकान स्वामी गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। बनबसा में मिष्ठान भंडार की आड़ में अवैध शराब का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मिठाई की दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर दुकान स्वामी को गिरफ्तार किया है।

Ad

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में बनबसा पुलिस ने एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के निर्देशन में रोडवेज़ बस स्टेशन बनबसा के पास कापड़ी मिष्ठान भंडार से उसके स्वामी किशन कापड़ी निवासी चूना भट्टा बनबसा उम्र 51 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मिष्ठान भंडार से 139 अदद् पव्वे देशी शराब 180 ML (माल्टा मसालेदार देशी शराब), 11 बोतल TUBORG STRONG बियर, 20 कैन TUBORG STRONGEST G बियर, 13 बोतल BUDWISER MAGNUM बियर, 27 केन BUDWISER MAGNUM बियर 04 पव्वे MCDOWELLS NO 1 WHISKY, 06 हाफ ROYAL STAGWHISKY, 14 पव्वे BACARDI LEMON DELUXERUM, 02 बोतल BLENDERS PRIDEWHISKY, 02 हॉफ BLENDERS PRIDEWHISKY, 12 पव्वे BLENDERS PRIDEWHISKY, 14 पव्वे BLACK BACARDI RUM, 02 बोतल IMPERIAL BLUE WHISKY, 03 पव्वे IMPERIAL BLUE WHISKY,, 30 पव्वे 8 PM WHISKY, 10 पव्वे BAROMASA RUM बरामद किए। बरामद शराब की कीमत 48 हजार से अधिक बताई गई है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र सिंह, हे0कानि0 धीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बसन्त सिंह, कानि0 मदन सिंह, कानि० उमेश प्रसाद शामिल रहे।

Ad