उत्तराखण्डनवीनतम

हल्द्वानी में पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा, तस्करों के नए तरीके से पुलिस भी हैरान

ख़बर शेयर करें -

पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही से बचने के लिए शराब तस्कर नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं। हल्द्वानी में शराब तस्करी का एक मामला पकड़ में आया तो पुलिस भी हैरान रह गई। तस्कर डाक पार्सल जैसे वाहन में शराब की तस्करी कर रहा था। शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ खेड़ा चौराहे के पास चैकिंग रहे थे, तभी एक डाक पार्सल के वाहन को रोककर पूछताछ की तो चालक द्वारा वाहन से पार्सल से सम्बन्धित सामान होने की बात कही। पार्सल सम्बन्धित कागजात मांगे जाने पर चालक नहीं दिखा सका। ऐसे में शक होने पर वाहन को चैक कर वाहन के डाले को खोल कर देखा तो वाहन के अन्दर गत्ते की 62 पेटियों में 1202 बोलल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी बरहना बैरी जिला झज्जर हरियाणा बताया। उसने बताया कि वह होली त्योहार के दृष्टिगत पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्दवानी में डिलीवरी देने आया था। जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्दवानी में पहुंचकर बताने को कहा गया। तब तक पुलिस ने खेड़ा चौराहे के पास पकड़ लिया।