चम्पावत में विकास की अपार संभावनाएं, चम्पावत के साथ ही उत्तराखंड भी चमकेगा : पुष्कर सिंह धामी

चम्पावत। उप चुनाव में प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। प्रचंड जीत को लेकर आश्वस्त भाजपा किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। ये ही वजह रही कि सोमवार को ठंड व बारिश के बावजूद भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी ने टनकपुर से चम्पावत की दूरी कार से नाप कर नरियालगांव में जनसभा की। इसके बाद वे बेलखेते पहुंचे और वहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि चम्पावत में विकास की अपार संभावनाएं हैं। कहा कि प्रकृति ने चम्पावत को बहुत कुछ दिया है। उसे सजाने संवारने की जरूरत है। आने वाले वक्त में चम्पावत देश के नक्शे में अपना अलग ही स्थान बनाएगा।

रविवार की शाम को सीएम धामी ने बनबसा में रोड शो व जनसभाएं कीं। सोमवार की सुबह वे सड़क मार्ग से नरियालगांव पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद वे कार से बेलखेत चल्थी पहुंचे और वहां के लोगों से संवाद किया। नरियालगांव व बेलखेत में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि वे यहां पर मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि आपके शुभचिंतक के रूप में आशीर्वाद प्राप्त करने तथा 31 मई को होने वाले चुनावी महाभारत के यज्ञ में वोट के रूप में अपनी आहुति देने का निमंत्रण देने आया हूं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं। वह समय नजदीक आता जा रहा है, जब उत्तराखंड की देश में एक अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज गरीब सबल होता जा रहा है। देश का मान और स्वाभिमान बढ़ रहा है। इस दौरान सीएम ने अफसरशाही को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उन्होंने अपना दृष्टिकोण बदल कर जनता के लिए पूरी तरह से उत्तदायी होना होगा। बताया कि सचिवालय में प्रत्येक सोमवार व जिलों में प्रत्येक दिवस 10 से 12 बजे तक अधिकारी जनसमस्याएं सुन कर उनका निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1.85 लाख गरीब लोगों को जल्द ही निशुल्क गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।

इस मौके पर सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईश्वर का धन्यवाद अदा करते हैं। उन्होंने उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की आशाओं को पूरा करने के लिए धामी के रूप में सबकुछ दे दिया है। ऐसी तो उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने सीएम धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते हुए लोगों से कहा कि अब उनकी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि वे सीएम धामी को जिताने में सारी रिकॉर्ड तोड़ दें। जनसभा को सांसद अजय टम्टा, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया आदि ने संबोधित किया। सीएम धामी का स्थानीय नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम को सुनने के लिए नरियालगांव व चल्थी दोनों जगहों पर खासी भीड़ उमड़ी। सीएम धामी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। जनसभाओं में उमड़ी भीड़ देख सीएम धामी भी बेहद खुश नजर आए।
टनकपुर में सीएम धामी ने रोड-शो करके मांगे वोट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नरियालगांव व चल्थी में जनसभाएं करने के बाद टनकपुर पहुंचे। उन्होंने पूरे शहर में रोड-शो करके उपचुनाव के लिए लोगों से वोट मांगे। इस दौरान समर्थकों ने जोशीले अंदाज में नारेबाजी की। चल्थी में जनसभा कार्यक्रम स्थल से सीएम धामी हेलीकाप्टर से सीधा टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। यहां उनके साथ निवर्तमान विधायक कैलाशग गहतोड़ी और भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक समेत अन्य कार्यकर्ता रहे। धामी का रोड-शो इसके बाद पिथौरागढ़ चुंगी पहुंचा। जहां से नारेबाजी करते हुए भाजपा समर्थक पीलीभीत चुंगी, रोडवेज बस स्टेशन, राजाराम चौराहा, शास्त्री चौक, चड्डा चौराहा, नेपाली बाजार, पुरानी मेला टंकी, तुलसीराम चौक, मोतीराम चौक, जगन्नाथ चौराहे होते हुए मुख्य बाजार की ओर बढ़ा। रोड-शो में भाजपा कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ उमड़ी। धामी ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए इशारों में ही मतदान की अपील की। छतों पर खड़े लोगों को धामी ने हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इसके अलावा बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क करके वोट मांगे। यहां धामी का कई जगहों पर लोगों से स्वागत किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, व्यापार मंडल अध्यखक्ष शाहिद हुसैन, रामप्रसाद अग्रवाल, मनोज सक्सेना आदि रहे। उधर, पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी टनकपुर ने सीएम धामी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है।
