टनकपुर

टनकपुर में शोभा यात्रा के साथ किया गया गणपति की मूर्तियों का विसर्जन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश की मूर्तियों का शुक्रवार को विधि-विधान से शारदा घाट में विसर्जन किया गया। इसके साथ ही गणेश महोत्सव का भी समापन हो गया है। नायकगोठ में पंडित राजेश त्रिपाठी द्वारा पूजा हवन किया गया। अंबेडकर नगर से आकाश, वार्ड नंबर 5 नई बस्ती से पूजा टम्टा, नायकगोठ से दीपक धामी के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान गणेश की मूर्ति के साथ श्रद्धालुओं ने शारदा घाट तक शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर भक्त जमकर थिरके। भक्तों की टोलियों नेे ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष के साथ भव्य झांकी निकाली। शारदा घाट में विशेष पूजा-अर्चना कर मूर्तियों का विसर्जन किया। इस मौके पर अनिता धामी, राजेश्वरी जोशी, पूर्णिमा, लक्ष्मी तड़ागी, पुष्पा यादव, सुनीता चंद्र, विनय धामी, अमन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Ad