चम्पावत : मंच–दुबाड़चौड़ और सिप्टी–अमकड़िया मार्ग पर 130 लाख रुपये होंगे सुधार कार्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से जनपद चम्पावत में सड़क सुधार कार्यों को मिल रही गति
चम्पावत। जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने तथा आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार की ओर से निरंतर सड़क सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद में महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के सुधार को कार्य प्रारंभ किए गए हैं।
इन कार्यों के अंतर्गत आपदा मद से कुल ₹130 लाख की लागत से दो प्रमुख ग्रामीण सड़कों का सुधार एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसमें 4.40 किलोमीटर लम्बी मंच–दुबाड़चौड़ सड़क मार्ग तथा 14.15 किलोमीटर लम्बी सिप्टी–अमकड़िया मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों के सुधरने से संबंधित ग्रामों के निवासियों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य मूलभूत सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी।
पीएमजीएसवाई के ईई टीएन बिष्ट ने बताया कि प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत मार्गों की मजबूती एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। सड़कों पर आवश्यकता के अनुसार स्कबर, कॉजवे, सुरक्षा दीवार सहित आवश्यक कार्यों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही जिन स्थलों पर आवश्यकता होगी, वहां डामरीकरण कार्य भी किया जाएगा, ताकि सड़कें लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहें। अधिशासी अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप किया जाएगा तथा कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सड़क सुधार कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन अधिक सुरक्षित एवं सुगम होगा, जिससे स्थानीय जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

