बनबसा में 25 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो के नाम सामने आए
बनबसा/चम्पावत। एसओजी व बनबसा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। उससे हुई पूछताछ में पुलिस के दो और तस्करों के नामों का पता चला है। तस्कर से बरामद स्मैक (हेरोईन) की मात्रा 112 ग्राम है।
एसपी अजय गणपति ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवीही किये जाने को लेकर समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को आदेशित किया है। निर्देशों के क्रम में मंगलवार को सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसओजी व थाना पुलिस टीम की सयुंक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पुत्र स्व किशनपाल मुखिया, निवासी ग्राम बिरियातार, थाना जलालाबाद, जिला शहांजाहपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा को 112 ग्राम स्मैक ,01 बीड़ी का बन्डल,01 सिल्वर पेपर,01 माचिस,01 चैचर ( स्मैक पीने के लिये इस्तेमाल) के साथ धनुष पुल चौकी के निकट से गिरफ्तार किया ग़या।

अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा एंव सौरभ उर्फ खुक्का, लखविंदर उर्फ लक्की के विरुद्घ थाना बनबसा में नियमानुसार धारा 8/21/27/29 NDPS Act में मुकदमा SOG प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से पंजीकृत किया गया है। एसपी अजय गणपति ने कड़ा संदेश दिया है कि नशा तस्कर किसी भी हाल में नहीं बख्शे जायेंगे। तस्करों को उनकी सही जगह यानी कि जेल मं भेजा जाएगा।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है। सौरभ उर्फ खुक्का के स्मैक मंगाने पर वह लखविंदर उर्फ लक्की से नानकमत्ता से यह स्मैक लेकर आया था। स्मैक खुक्का को देना था। खुक्का यह स्मैक बनबसा, टनकपुर, नेपाल में स्मैक पीने वालों को ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस ने बताया कि प्रकाश में आये अभियुक्त लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बिजली कलौनी नानकमत्ता (स्मैक देने वाला) व सौरभ उर्फ खुक्का पुत्र नरेशपाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा ( बनवसा स्मैक मंगाने वाला) को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पर थाना बनबसा में गुन्डा एक्ट, 110 G, चोरी व अवैध शराब के कुल 10 मामले पंजीकृत हैं। अभियुक्त सौरभ उर्फ खुक्का पर थाना बनबसा में 03 अभियोग अवैध शराब व 01 अभियोग NDPS Act का पंजीकृत है। वहीं अभियुक्त लखविंदर उर्फ लक्की थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशिटर है। जिस पर थाना नानकमत्ता में कुल पांच अभियोग दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ बनबसा सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, हे० का० मतलूब खान (SOG), हेoका० संजय सिंह (P.S बनबसा), का0 नासिर हुसैन (SOG), का0 उमेश राज SOG, का0 जगदीश कन्याल (P.S बनबसा), का० सूरज कुमार (SOG) शामिल रहे।

