चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पूर्णागिरी मेले की तैयारियों को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, बुधवार को चलेगा सघन स्वच्छता अभियान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सभागार में आगामी मां श्री पूर्णागिरी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान प्र. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करने तथा मेले के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Ad Ad

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और यात्रा मार्ग, पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालयों की व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्णागिरी यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक मार्ग स्वच्छ व व्यवस्थित रहे। मार्ग में लाइटिंग, स्नानागार, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था दुरुस्त हो, किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करें और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करें। इसके अलावा, बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा बनबसा, टनकपुर और माँ पूर्णागिरी यात्रा मार्ग पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सड़क, पैदल मार्ग, पार्किंग स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान, एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी, ईई लोनिवि लक्ष्मण सिंह सामंत, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad