लोहाघाट में युवकों ने होटल व्यवसायी से की मारपीट, लूटपाट का भी आरोप
लोहाघाट/चम्पावत। नगर के एक होटल व्यवसायी के साथ अज्ञात युवकों ने मारपीट की। मारपीट करने वालों पर दुकान का सामान फेंकने व लूटपाट करने का भी आरोप लगा है। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत भुम्वाड़ी के झलकपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र भट्ट लोहाघाट नगर के रामलीला मंच के पास रेस्टोरेंट चलाते हैं। उनका आरोप है कि एक 1 जून रविवार की देर शाम करीब 8 बजे तीन अज्ञात युवक उनके होटल में आए और गाली गलौज करने लगे। इसके साथ साथ उन्होंने उनका दूध का भगौना, चाय की केतली व अन्य सामान फेंक दिया। गल्ले में रखे रुपये भी लूट ले गए। इतना ही नहीं जाते जाते उनके साथ मारपीट भी कर गए और जान से मारने की धमकी भी दे गए। होटल व्यवसायी का कहना है पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज पास वाली दुकान में उपलब्ध है। होटल व्यवसायी ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

