क्राइमनवीनतमपिथौरागढ़

मुनस्यारी में भालू नहीं शैतान ने ली तल्ला जौहार की बसंती शाही की जान!

Ad
ख़बर शेयर करें -

महिला के पति व ग्रामीणों ने उठाई हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव आंगन मे पड़ा मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला के परिजनों ने महिला की मौत पर न्याय की गुहार लगाते हुए मामले का खुलासा करने की मांग की है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिन्होंने महिला की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर धरना भी दिया।

Ad

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के नाचनी तेजम तहसील की ग्राम पंचायत बोरागांव के कांपा तोक की निवासी 42 वर्षीय बसंती देवी पत्नी त्रिलोक साही घर पर अकेली रहती थी। बसंती के पति त्रिलोक साही और उनके बच्चे हल्द्वानी में रोजगार और पढ़ाई करते हैं। दरअसल बीते रविवार की सुबह बसंती अपने घर के आंगन मे मृत अवस्था में पड़ी मिली जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
महिला के सीने और सिर पर गहरे घाव थे। जिसके कारण महिला की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। बसंती के परिजनों की तहरीर के आधार पर उनके शव को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से आए फॉरेंसिक मेडिकल विशेषज्ञ की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें महिला की मौत का पूरा संदेह हत्या पर अटक गया। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी मामले का खुलासा नहीं किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि मृतका बसंती देवी के घर को सील कर दिया गया है।

बताते चले मृतका बसंती देवी के पति त्रिलोक साही ने पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा की उनकी पत्नी गांव में अकेला रहती थी। जिनका मृत शरीर आंगन में पाया गया। उनके घर से दो तोला सोना और अन्य सामान भी गायब है। बॉक्स भी खुले पाए गए थे। जिसके कारण उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या किए जाने का अंदेशा जतया है। साथ ही पुलिस से भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 378 के तहत हत्या की FIR दर्ज करने की मांग की है। त्रिलोक का कहना है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उनका कहना है कि उनकी पत्नी का पोस्टमार्टम पिथौरागढ/ हल्द्वानी में किया जाए, ताकि वह भी वहां पर उपस्थित हो सकें तथा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाए।

तल्ला जोहार के ग्राम सैणराथी, बेडूमहर, किमखेत के जनप्रतिनिधियों और लोगों ने बसंती की मौत पर प्रदर्शन करते हुए जांच की मांग उठाई है। हालांकि शुरू में लोग बसंती की ह्त्या का जिम्मेदार भालू को बता रहे थे, लेकिन शव की हालत को देखकर ग्रामीण इसे हत्या बता रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए धरना भी दिया।