नवीनतमपिथौरागढ़हादसा

पिथौरागढ़ में तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ हाईवे पर थरकोट के पास एक टिप्पर ने बाइक को रौंद दिया। घटना में बाइक चालक की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जाख पुरान निवासी 18 वर्षीय विकास कुमार अपनी बाइक से जिला मुख्यालय आ रहा था। थरकोट के पास तेज रफ्तार टिप्पर से बाइक को टक्कर मार दी। विकास बाइक से छिटककर टिप्पर के नीचे आ गया जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं टिप्पर चालक को हिरासत में लिया गया है। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जीआईसी शैलकुमारी में 11वीं पढ़ता था विकास…

Ad

बताया जा रहा है कि विकास राजकीय इंटर कॉलेज शैलकुमारी में 11वीं का छात्र था। मृतक छात्र विकास कुमार के ताऊ राम प्रसाद ने बताया कि सुबह विकास उनसे मिलने आया था। उसके पिताजी राजेंद्र प्रसाद सीमा सड़क संगठन (BRO) मिजोरम में तैनात हैं।

त्योहार के दिन पसरा मातम : राम प्रसाद ने बताया कि चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया था। जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि, घटनास्थल से डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। विकास का एक भाई कार्तिक 8वीं में पढ़ता है। जबकि बहन दिया अभी 10 वीं में पढ़ती है। त्योहार के दिन बेटे की मौत से मां बेहोश है।